इस्लाम की उत्पत्ति से पहले मुस्लिम क्या थे अथवा किस धर्म का पालन करते थे?


वैसे ज्यादा कुछ नहीं लिखूंगा लेकिन मेरे पास एक तस्वीर है जो कि गोरखपुर का है


जी हां वही गोरखनाथ मंदिर का है जहां का देख रेख आजकल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी कर रहे है। वहां पे नाथ परंपरा से जुड़े हुए सभी योगियों की जानकारी और उनके कार्य उनकी मूर्तियों के साथ रखी गई जिसमें से एक योगी हुए जिनका नाम था योगी रतननाथ जी कहा जाता है कि इन्होंने मक्का में मुहम्मद साहब से सत्संग किया था।

और मुसलमान बताते हैं कि पूरी दुनिया उनसे ही शुरू हुई जबकि योगी रतननाथ तो सदियों से चली आ रही नाथ परंपरा के एक योगी थे जो कि जीसकी शुरुआत तो आदि काल से चली आ रही।

🙏🙏🙏

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ