सीतामढ़ी, से पटना जा रही बस से ऑटो की टक्कर खलासी समेत दो लोगों की मौत,


सीतामढ़ी, हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 पर सदर थाना क्षेत्र के महुआ मोड़ के निकट सीतामढ़ी से पटना जा रही बस एवं हाजीपुर से महुआ की ओर जा रही मालवाहक आटो में टक्कर हो गई। टक्कर के बाद असंतुलित होकर बस डिवाइडर को तोड़ते हुए विद्युत पोल से टकरा गई। घटना में आटो पर सवार एक युवक एवं बस के खलासी की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पर पहुंची सदर थाना की पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वही दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है।


बताया जाता है कि एनएच 22 पर शुक्रवार की सुबह सीतामढ़ी से पटना जा रही अमर ज्योति बस एवं विपरीत दिशा से आ रही एक मालवाहक आटो महुआ मोड़ के निकट टकरा गई।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस आटो में ठोकर मारने के बाद डिवाइडर को तोड़ते हुए विद्युत पोल से टकरा गई। इस घटना के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। घटना के बाद आसपास के काफी संख्या में लोग मौके पर जुट गए तथा यात्रियों को बस से निकाला। इस घटना में मालवाहक आटो पर सवार एक व्यवसायी एवं बस के खलासी की मौत हो गई, जबकि इस घटना में बस की केबिन में बैठे तीन यात्री एवं आटो का चालक तथा एक अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

घटना की सूचना पर पहुंची सदर थाना की पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मौके से दोनों शवों को अपने कब्जे में लेने के बाद सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद सूचना पर पहुंचे स्वजनों को सौंप दिया है। मृतक की पहचान भोजपुर जिला के आरा के नगर थाना क्षेत्र के अवरपुर मोहल्ला निवासी स्व. अशोक कुमार चौधरी के पुत्र अर्जुन कुमार केसरी एवं सीतामढ़ी जिला के डुमरा थाना क्षेत्र के बसवरिया चौक निवासी जीवछ राउत के पुत्र भरत राउत के रूप में की गई है। मृतक भरत राउत बस का खलासी बताया गया है जबकि अर्जुन कुमार केसरी व्यवसायी बताया गया है। वह अपने व्यवसाय के सिलसिले में आटो से महुआ की ओर जा रहा था। वही इस घटना में आटो का चालक आरा निवासी संदीप कुमार, मिथिलेश कुमार एवं बस पर सवार बेगूसराय निवासी चुनचुन राय, सराय की महेशी देवी एवं अज्ञात यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना के बाद सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ