ईश्वर से स्वस्थ होने की कामना करता हूं ।🙏
नेपाल में लगातार बारिश होने से वहां बाढ़ की समस्या उत्पन्न हो गयी है। जंगलों में पानी भर जाने से जानवर सूखे स्थानों की ओर भाग रहे हैं। इसी दौरान एक जंगली हाथी सुरक्षित जगह की तलाश में नेपाल-भारत बॉर्डर से सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया प्रखंड में आ पहुंचा और जमकर तांडव मचाया। हाथी के उत्पात से ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त है।
भारत-नेपाल सीमा पर स्थित सीतामढ़ी का आखिरी गांव बैरगनिया में जंगली हाथी ने जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान हाथी खेतों और पेड़ों को क्षति पहुंचाते दिखा। वही कई बार सड़क पर भी नजर आया। हाथी को देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
वहीं सड़क से गुजरने वाले वाहन चालकों की नजर जब इस जंगली हाथी पर पड़ी तब उनके होश उड़ गये। किसी तरह लोग वहां से बचते हुए अपने घर की ओर निकले। इस दौरान न्यूज कवरेज करने के दौरान हाथी ने स्थानीय पत्रकार को अपना निशाना बनाया। जंगली हाथी ने पत्रकार पुरुषोत्तम कुमार को कुचल डाला। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज जारी है।
0 टिप्पणियाँ
Thanks 🤝