जब पोर्नस्टार बूढ़ी हो जाती हैं तो उनकी देखभाल कौन करता है?

मेरे दोस्त ने बड़ा ही अजीबो गरीब प्रश्न पूछा है आपने। आपके प्रश्न को पढ़कर कुछ समय के लिए तो , हँसी को रोकना मुश्किल हो गया था। कहाँ से खोज कर लाये है इतना ज्ञानवर्धक प्रश्न? खैर छोड़िए मुद्दे की बात पर आता हूँ।

जिस दिन ये स्टार बूढ़ी हो जाएंगी तो, इन स्टार के फिल्मी हीरो भी तो बूढ़े हो जाएंगे। जवानी में इतना ख्याल रखने वाले , बुढ़ापे में भी थोड़ा ख्याल तो रख ही सकते है। जाहिर सी बात है वृद्धा आश्रम में तो रहेंगी नही।

ये तो थी मजाक की बात, थोड़ा गंभीरता से अगर इस पर विचार किया जाए तो जैसे एक इंजीनियर, डॉक्टर,कॉरपोरेट कंपनी में काम करने वाला या कोई भी अन्य व्यकि अपनी जॉब करता है ठीक उसी तरह पोर्नस्टार के लिए पॉर्न फिल्मों में काम करना उनका जॉब है, ये उनके लिए कोई मजे करने वाली बात नही है, जो इन्हें देखकर किसी को इस बात पर ईर्ष्या हो कि ये कितना एंजॉय करते हैं और न ही इनको देख कर मन मे कोई हसरत पाले। यह दुनिया के सबसे मुश्किल पेशों में से एक है। जो करोड़ो लोगो को काम- सुख का अनुभव करता है। हमारे देश मे भले ही इस काम को बुरा मानते हो, समाज में इनकी स्वीकार्यता न हो, लेकिन दुनिया के कई देशों में इसे कानूनी मान्यता प्राप्त है।

पोर्नस्टार्स का भी आम लोगो की तरह परिवार होता है, इनके भी बच्चे होते है , ये भी शादी करते है। इसका एक उदाहरण सनी लियॉन है जिसे लगभग हर भारतीय जानता ही होगा।

जिस प्रकार आम लोगो का बुढ़ापे में उनका परिवार ख्याल रखता है ठीक उसी प्रकार, इन स्टार का भी उनका परिवार ख्याल रखता है। पोर्न स्टार को लेकर अपने मन मे ये गलत मिथ न पालें कि ये किसी दूसरी दुनिया के लोग है। उनका कार्य भले ही लोगो को सार्वजनिक तौर पर पसंद न आये लेकिन एकांत में उनकी फिल्मों को देखना खूब पसंद किया जाता हैं। वारना पोर्न इंडस्ट्री, जिसे पोर्न ट्रेड भी कहा जाता है का बिज़नेस मार्केट 100 बिलियन डॉलर से अधिक का न होता।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ