जब इंसान की जरूरत है बदल जाती है तो उसका आप से बात करने का तरीका भी बदल जाता है

जब इंसान की जरूरत है बदल जाती है तो उसका आप से बात करने का तरीका भी बदल जाता है 
हम सब को अपनी जिंदगी में इतना संघर्ष कर ही लेना चाहिए कि अपने बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए दूसरों का उदाहरण देना थोड़े मुझे नहीं पता है कि पापा ने क्या है बस मुझे ये पता है कि मेरे कारण किसी को दुख पहुंचे ये बातें
 अगर मेरे काम के कारण किसी को खुशी पहुंचेगी ये घूमने हमेशा दिल की एक बात साफ साफ बता देना चाहिए क्योंकि बात बताने से फैसले होते हैं और बात न बताने से फसले होते हैं 
जो इंसान अपनी नींद आ सुन लेता है और बुराइ सुन लेता है वो पूरे जगत में विजय पा लेता है 
जो इंसान अंत पर मौन का अर्थ नहीं समझ पाया तो शायद वो तुम्हारे शब्द का अर्थ समझ पाया इसमें हमें कभी सजा नहीं देती सजा हमें हमारे घर में देते हैं 
जिंदगी में अगर कभी पीछे कोई बात चली कभी मत घबराना क्यों बात उनकी होती हैं जिनके अंदर कुछ बात होती है । 
दूसरों के काम बिगाड़ने वाले लोग एक नहीं एक हज़ार मिल जाएंगे लेकिन दूसरों के काम संभालने वाले लोग एक हज़ार में भी एक मिल जाते है 
 जिंदगी चाहिए एक दिन की या एक हज़ार दिन की जिंदगी को जो ऐसा जिंदगी तुम्हें नहीं तुम ज़िंदगी को मिले हो 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ