पहले पिता फिर मां की मौत, बेटी ने PPE किट पहन किया अंतिम संस्कार,कोरोना के डर से कोई नहीं आया,


Bihar  के रानीगंज जिले के बिशनपुर का मामला है. यहां रह रहे बीरेंद्र मेहता (40) और उनकी पत्नी प्रियंका देवी (32) 28 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. दोनों को इलाज के लिए पूर्णिया ले जाया गया था. पर इलाज के दौरान 3 मई को बीरेंद्र की मौत हो गई. वहीं पर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया था.
बीरेंद्र की पत्नी का इलाज चल रहा था, लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण 5 मई को प्रियंका देवी अस्पताल से घर आ गईं. 6 मई की रात को उनकी तबीयत अचानक से बिगड़ने लगी. स्थानीय मुखिया सरोज कुमार मेहता की मदद से उनको इलाज के लिए फारबिसगंज के अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया. वहां से उन्हें फिर मधेपुरा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. वहां ले जाते समय रास्ते में ही प्रियंका की मौत हो गई. फिर रास्ते से ही उनके शव को गांव ले आया गया. अब अंतिम संस्कार होना था. कोरोना संक्रमण की वजह से मौत होने के बाद गांव और समाज के लोग अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हुए. परिवार में तीन बच्चे बचे थे. जिसमें सोनी बड़ी थी. किसी के नहीं आने पर बड़ी बेटी सोनी ने PPE किट पहनकर अपनी मां के शव को गड्ढे में डालकर उनका अंतिम संस्कार किया. और इसी दौरान की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

रानीगंज अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया की दोनों की मौत कोरोना से हुई है. दोनों को मझुलता गांव में इलाज के लिए कई बार एम्बुलेंस से भेजा गया था. लेकिन ऑक्सीजन लेवल लगातार गिरने से मौत हो गयी.
(यार हमारे देश की हालात)
(Credit the lallantop)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ