जम्मू के एयरपोर्ट परिसर में ड्रोन से आतंकी हमले के बाद पूरे देश में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। ऐसे में देश के सीमावर्ती इलाकों में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार (28 जून) शाम बिहार-नेपाल सीमा पर एक कार में आठ ड्रोन मिलने के बाद सनसनी फैल गई। सशस्त्र सीमा बल ने एक कार से आठ ड्रोन, कैमरे समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवकों की पहचान सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया निवासी विक्की कुमार, राहुल कुमार और पूर्वी चंपारण के कृष्णनंदन कुमार के रूप में हुई है।
कार से जब्त हुए आठ ड्रोन
जानकारी के मुताबिक, सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने सोमवार शाम पूर्वी चंपारण जिले में नेपाल सीमा पर एक कार से चीन निर्मित आठ ड्रोन और आठ कैमरे जब्त किए।
एसएसबी के जवानों ने कुंडावा चैनपुर थाना पुलिस को तीनों युवकों को सौंप दिया है। पुलिस युवकों से पूछताछ कर रही है। हालांकि, अभी खुलासा नहीं हो पाया है कि ड्रोन का इस्तेमाल किस काम के लिए किया जाना था। वैसे इन दिनों शादियों और वीडियो शूट में ड्रोन का इस्तेमाल बड़ी तेजी से किया हो रहा है।
ड्रोन से जम्मू एयरफोर्स बेस पर हमला
बीते हफ्ते शनिवार की देर रात जम्मू एयरफोर्स बेस पर हमला किया गया। इस हमले में ड्रोन की मदद ली गई है। उसके बाद सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी हो गईं हैं। एयरफोर्स बेस पर हमले की जांच एनआई कर रही है। जम्मू के कई इलाकों में संदिग्ध ड्रोन देखे गए हैं। यहां पर पिछले कुछ दिनों से लगातार ड्रोन देखा जा रहा है।
News source, Amar ujala,
0 टिप्पणियाँ
Thanks 🤝