आए दिन बिहार पुलिस अपनी बेज्जती खुद कर आते रहते हैं एक एनएसजी कमांडो अपने दोस्त के साथ घूमने जा रहा था तो वहां के लोकल पुलिसकर्मी उनको रोकता है और बोलता है आप ने मास्क नहीं लगाए हैं तो जवान बोलता है मैंने रुमाल लगाए
हुए हैं तो वहां के लोकल पुलिसकर्मी उनसे थोड़ा तू तू मैं मैं हो जाता है और वहां के कुछ और पुलिसकर्मी आते हैं और वहां के इंस्पेक्टर आते हैं तो एनएसजी कमांडो उन सब के साथ बातचीत कर ही रहते हैं कि इंस्पेक्टर हमको गाड़ी की और घसीटा ले जाने की कोशिश करता है वह एनएसजी कमांडो का असर फिरता है और तीनों चारों पुलिसकर्मियों को बुरी तरह पीटा है और आए दिन पुलिस आर्मी से एनएसजी कमांडो से ऐसा हरकतें करते रहती है
0 टिप्पणियाँ
Thanks 🤝