क्या 6 महीने में 1GB के लिए हमें ₹100 देने होंगे
दोस्तों आज के समय में हम सब ज्यादातर स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं बिना इंटरनेट के स्मार्टफोन की कल्पना करना भी मुश्किल है आज की बात करें तो हम ₹10 में 1GB डाटा कर लिख सकते हैं लेकिन वहीं अगर आने वाले समय में 1GB डाटा ₹100 का मिलने लगे तो क्या होगा
क्या उस समय इतना महंगा डाटा लेना पसंद करेंगे अगर आप अपना ज्यादातर काम ऑनलाइन करते हैं या आप ऑनलाइन वीडियो देखने का शौकीन है क्या आप उस समय यह सब कर पाएंगे दोस्तों शायद आपको यह लग रहा होगा कि यह सब अटकलें हैं लेकिन आपको बता दें आने वाले 6 महीने के अंदर आपको 1GB डाटा ₹100 में मिलेगा इस बात की घोषणा खुद एयरटेल के चेयरमैन सुनील भारती कर चुके हैं
हाल ही के बुक इवेंट में एयरटेल के सुनील भारती मित्तल ने कहा आज के समय में हम 16GB के ₹160 ले रहे हैं आने वाले 6 महीनों के अंदर एक दूजे के लिए ₹100 भी खर्च करने पर सकते हैं उन्होंने आगे कहा कि आज के समय में हम 16GB ₹160 दे रहे हैं लेकिन ऐसे टेलीकॉम कंपनी ज्यादा समय तक जिंदा नहीं रह पाएगी सुनील मित्तल आगे कहना है कि ₹160 में 1.6 GB यूज़र को दिया जाना चाहिए टेलीकॉम कंपनियां मार्केट में टिकी रहे सुनील मित्तल अपने भाषण में आगे कहते हैं टेलीकॉम कंपनियां को चलाने के लिए पर यूजर ₹300 ARPO जरूरत होती है लेकिन अभी के वक्त में एयरटेल को ₹157 ARPO मिल रहा है
क्या है ARPO
ARPO इसका सीधा मतलब यह है कि कि टेलिकॉम कंपनियां अपनी एक यूजर से महीना में कितना कमाते हैं एयरटेल का मानना है अभी के समय में जो ARPO मिल रहा है बहुत कम है इस वजह से एयरटेल का कहना है कि लंबे समय से टेलीकॉम कंपनियों को बाजार में टिके रहना मुश्किल होगा उनका कहना है कि आने वाले 6 महीनों के अंदर ARPO ₹200 पहुंचाना चाहते हैं जिससे वह आने वाले 5G में इन्वेस्ट सकें ऑप्टिकल अंडरग्राउंड केबल बिछा सके
आपको याद होगा दोस्तों अच्छे कुछ समय पहले जब जिओ मार्केट में नहीं थी तब हम 1GB के लिए ₹100 से ₹250 रुपए खर्च कर देते थे लेकिन जिओ के आने के बाद टेलीकॉम कंपनियों में क्रांति आ गई इन कुछ सालों में ही भारत में इंटरनेट यूज करने वालों की तादाद बहुत बढ़ गई है लेकिन लगता है कि आने 6 महीनों में वह दिन वापस आने वाले हैं जब हम 1GB के लिए ₹100 से ₹250 देना पड़े
सोभाभिक है कि एयरटेल अपनी प्लान में बढ़ोतरी करेगी तो आइडिया वोडाफोन बाकी की कंपनियां भी अपने बारे में बढ़ोतरी करेगी जिससे टेलीकॉम कंपनियों में बैलेंस बनी रहे लेकिन इससे सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ने वाली यह तो तय है क्या आप सोच कर देखिए कि इंटरनेट इतना महंगा होगा इससे फर्क क्या पड़ेगा आपने देखा है कि जब से जिओ आया है तब से भारत के आईटी कंपनियों में काफी उछाल आई है
वही एजुकेशन की बात करें तो भारत में ज्यादातर बच्चे ऑनलाइन क्लासेस से पढ़ाई कर रहे हैं
वहीं कोरोना वायरस की वजह से ज्यादातर लोग घर से ही काम कर रहे हैं यहां तक कि आज के समय में सब्जी भी ऑनलाइन मिल रही है कुल मिलाकर देखा जाए तो आज के समय के भारत इंटरनेट के पहियों पर ही दौड़ रहा है
इस बीच इंटरनेट को महंगा कर दिया गया इससे सीधा असर भारत और भारत के लोगों पर पड़ने वाला है इसका सीधा मतलब यह है कि जिस तेजी से भारत डिजिटल इंडिया में विकास कर रहा है वह विकास रुक जाए आज के समय में इंडिया में हर काम इंटरनेट की मदद से की जा रही है चाहे वह पेमेंट ट्रांसफर करना हो शॉपिंग करना हो ऑनलाइन टैक्सी बुक करना हो हर काम में इंटरनेट की मदद ली जा रही है बढ़ते हुए दाम से सायद डिजिटल इंडिया की सपना पूरा न हो पाए वही एंप्लॉयमेंट की बात करें तो इंटरनेट सस्ता होने से लाखों लोगों की बेरोजगारी दूर हुई है कई लोगों ने ऑनलाइन स्टोर खोल ली है कई लोग यूट्यूब और फेसबुक पर काम कर रहे हैं अब तक तो छोटे-मोटे किराना स्टोर वाले भी ऑनलाइन पेमेंट लेते हैं इन सब को चलाने वाले इंटरनेट को ही महंगा कर दिया क्या गया समझ लीजिए भारत कई साल पीछे चला जाएगा दोस्तों एयरटेल कैसे संचालक सुनील भारती द्वारा ली गई इस निर्णय के बारे में क्या आपकी राय है कमेंट बॉक्स खुली है जरूर लिखें
हो सके तो इस पोस्ट को जितना हो सके शेयर करें
(जय हिन्द 🚩)
0 टिप्पणियाँ
Thanks 🤝