नेपाल के सबसे बदनाम गांव जहां के लोग भुखमरी के कारण बेच देते हैं अपनी किडनी, जिसे किडनी बैली भी कहा जाता है,
नेपाल हिमालय गोद में बसा नेपाल सदियों से दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचता है विश्व के 10 सबसे ऊंचे पर्वत चोटियों में से 8 नेपाल में है स्थित है यही वजह है नेपाल पर्वत रोहिओ और रोमांच के लिए स्वर्ग है लेकिन नेपाल में एक ऐसा प्रांत है आपकी आत्मा को झकझोर कर रख देगा प्रांत का नाम है काबे जिसे किडनी वैली भी कहा जाता है काबे वह जगह है जहां से आपका विश्वास मानवता से उठ जाए गा
काबे को किडनी बेली क्यों कहा जाता है
काबिल को किडनी वैली क्यों कहा जाता है इसका बहुत बड़ा दर्दनाक कहानी है यहां पर रहने वाले हर घर के कोई सदस्य अपनी किडनी ब्लैक मार्केट में बेच दी है कारण सिर्फ एक गरीबी और भुखमरी इस इलाके में इतनी भुखमरी है लोगों को अपनी किडनी या बेचनी पड़ रही है रही हैं लेकिन यही इलाका किडनी के दलालों के लिए सोने की खान से कम नहीं यहां पर हर किसी ने अपनी किडनी पैसे और भुखमरी के कारण बेच दी है इनमें से एक व्यक्ति कहना है कि जब उसने अपनी किडनी बेचा तब वह हाथ पैर हिला ही नहीं पा रहा था और नहीं वह चलने फिरने के लायक बचा था इलाके में किडनी का गोरखधंधा करने वाले दलाल बहुत सक्रिय है
यहां पर एक तो भुखमरी है दूसरा यहां पर शिक्षा का नामोनिशान नहींयही वजह है कि यहां पर दलाल यहां के भोले भाले नागरिकों को आसानी से बेवकूफ बना लेते हैं यहां पर रह रहे कई लोगों का कहना है कि दलाल लोगों से यह कहते हैं कि इंसान के पास दो की किडनी होती है और कोई भी इंसान एक किडनी के साथ आसानी से जिंदा रह सकते हैं कई बार यह लोग इनसे यह भी कहते हैं किडनी फिर से फल की तरह उग जाती है इसलिए एक किडनी निकालने में उनको कोई हर्ज नहीं है
कुछ इसी तरह प्रलोभन देकर यह दलाल लोगों की किडनी निकाल कर अच्छा खासा पैसा कमाते हैं
यहां के लोगों का यह मानना है कि यहां पर हर कोई अपना किडनी बेच रहा है इसमें कोई गलत भी नहीं है ऐसा इनके दिमाग में बैठा है
इसी तरह एक व्यक्ति नीरज ने अपना एक सपना पूरा करने के लिए अपनी किडनी बेच दी नीरज बचपन से ही एक गायक बनना चाहता था अपना एल्बम रिकॉर्ड करने के लिए पैसों की जरूरत थी जब वह 16 साल के थे तब अपनी किडनी बेच दी यहां पर उनके साथ धोखा हुआ किडनी निकालने वाले दलाल से उनका सौदा $1000 डॉलर में तय हुआ जब उनकी किडनी निकाली गई तब उन्हें सिर्फ $500 डॉलर मात्र 30 से 35 हजार रुपए दी गई
उसे क्या पता था कि किडनी निकलने के बाद उनका सपना सपना ही रह जाएगा अब वह चल नहीं पाते हैं अब उसे टहलने के लिए व्हीलचेयर का सहारा लेना पड़ता है शायद वो पहले जैसे कभी ना चल पाए
नीरज की तरह सीता मैया ने भी अपनी किडनी बेचनी थी सीता की शादी दो बार हुई घरेलू हिंसा के चलते उन्होंने अपने दूसरे पति को भी छोड़ दिया सीता मैया को कहना था कि उनका पति उनके साथ बहुत मारपीट किया करते थे इसीलिए उनका बर्दाश्त से बाहर हो गया था इसलिए उन्होंने अपने दूसरे पति को भी छोड़ दिया उनके रिश्तेदारों ने उन्हें काठमांडू में नौकरी दिला दी वह सब कुछ छर कर काठमांडू चली गई वहां जाकर उन्हें कुछ समय बाद पता चला कि एक व्यक्ति को कितनी चाहिए नहीं तो वह मर जाए गा इसीलिए उन्होंने अपनी किडनी उसे दे दी किडनी के लिए उसे 1500 dollar मिली उस पैसे से उन्होंने अपना नया घर बनवाने का सोचा सीता मैया को अपना नया जीवन साथी भी मिल गया था सीता मैया अपने नए जीवन साथी के साथ घर बनवा रही थी तभी नेपाल में बहुत बड़ा भूकंप आया और उनका सपना चूर-चूर हो गया आज उनका सपना सपना ही रह गया सरकार भी इस पर उनकी कोई मदद नहीं किया जब उनको कोई मदद नहीं मिली तब सीता मैया ने एक छोटा सा मिट्टी का घर किराए पर ले ली
अब एक ऐसे शख्स से मिल बातें हैं नाम है पैदेन उनका मौत का समय बहुत करीब आ रहा है क्योंकि उसका किडनी काम करना धीरे धीरे बंद कर रहा है अब से जल्द से जल्द किडनी की जरूरत है पैदेन का कहना है कि उनका कहना है कि मैंने कई लोगों से मुलाकात की उन्हें कोई किडनी बेच दे लेकिन उन्हें अभी तक कोई नहीं मिला वह भी यह बात अच्छी तरह से जानते है कि किडनी नहीं आसानी से मिलती है नहीं सस्ती होती है उन्हें जिंदा रहने का एक ही रास्ता है कि उन्हें कोई किडनी डोनर मिल जाए पैदेन ने कई दलालों से संपर्क किया था उनमें से एक दलाल तो उनका पैसा लेकर भी भाग गया पैदेन बताते हैं कि उन्होंने एक एजेंट से मिली उस एजेंट का कहना था कि उनका ऑपरेशन इंडिया में होगा बाद में एजेंट ने यह बताया कि उनको डोनर मिल गया है लेकिन वह डोनर एडवांस मांग रहा है उन्होंने अपनी जिंदगी बचाने के लिए एजेंट को एडवांस दे दिया पैसे लेकर वह एजेंट रफू चक्कर हो गया
दलाल इसी तरह डोनर का भी किडनी निकलवा लेते हैं कि उनका किडनी फिर से उग जाएगा लेकिन यह बात सबको पता है कि किडनी कभी वापस नहीं उगती यह दलाल ग्रामीण अनपच्ड गांव वाले को किडनी बेचकर अच्छा खासा पैसा कमा लेते हैं दलालों का कहना है कि कभी डोनर आसानी से मिल जाती है कभी उनका तलाश लंबा चलता है एजेंट कहता है कि नॉर्मल 2 से 3 दिनों में डोनर को ढूंढ लिया जाता है हर डोनर के साथ हम 500 से 1000 डॉलर आसानी से कमा लेते हैं इसमें पैसे का कोई फिक्स नहीं होता किडनी बेचने वाले के ऊपर फर्क पड़ता है एजेंटों का कहना है कि कई बार तो हम डोनर को $3000 भी देते हैं कई बार $500 डॉलर भी दिया जाता है
एजेंट कई बार डोनर को भारी-भरकम पैसे का लालच भी देते है लेकिन सच्चाई तो कुछ और ही होती है इस मानव जाति को शर्मसार करने वाले धंधे में इतना पैसा होता है कि गांव की अच्छे खासे विश्वासपात लोग भी इस काम को करने लगे नेपाल के यह दलाल जो मानव अंगों की तस्करी करते हैं वह वहां के हमेशा लोकल डॉक्टरों के संपर्क में रहते हैं
कई बार ऐसा भी हुआ है कि जो लोग अपनी किडनी बेच देते हैं वही लोग बाद में एजेंट बन जाते हैं जहां बुराई होती है वहां पर कुछ भाले लोग भी होते हैं इसी तरह एक महिला है कृष्णा प्यारी जो गांव की ऐसी पहली महिला हैजिन्होंने यह स्वीकार किया था कि उन्होंने अपनी किडनी बेची थी कृष्णा प्यारी जो गांव में जाकर लोगों की मदद करते हैं जो लोगो के पैसे या धोखे के चक्कर में जिनकी की किडनी निकाली गई थी गांव में आती है और स्वस्थ लोगों को समझाती हैं कि वह अपना किडनी ना बेचे लेकिन लोग उनके बात को अनसुना कर देते हैं कहते हैं ना भूख के आगे किसी की नहीं चलती
लोग गरीबी और भुखमरी से परेशान होकर किडनी बेचने पर मजबूर हो जाते है
बात करें यहां की पुलिस की यानी नेपाल की पुलिस की तो उन्होंने 1 वर्ष में सिर्फ 5 डॉक्टर गिरफ्तार किया है लेकिन पुलिस की इस कार्रवाई से अंगों की तस्करी बंद नहीं हुई है हो सकता है कि इसमें नेपाल पुलिस कि भी सांठगांठ हो नेपाल में मानव तस्करी का यह गोरखधंधा कई दशक से चल रहा है अब तो दलालों ने दूसरे धंधों में भी अपना पैर पसारना शुरू कर दिया है
सबसे बड़ी बात यह है कि नेपाल का सरकार या यहां का कानून इन घिनौने कामों में दलालों को मदद कर रहा है
किडनी के दलालों में क्या इनका भी हिसाब बांधा होगा आज 21 वी सदी में कानून को सर्वोपरि माना गयाइस समय में चंद पैसों के लिए इंसान इंसानों को नोच रहा है लगता है कि इस धरती से इंसानियत का नामोनिशान खत्म हो गया
अगर यह पोस्ट आपको अच्छा लगा हो तो WhatsApp पर शेयर करना ना भूले
(जय हिंद) 🙏🚩
0 टिप्पणियाँ
Thanks 🤝