लेकिन इस 27 साल बाद भी दाऊद इब्राहिम को पकड़ा नहीं जा सका है इंटेलिजेंस ब्यूरो के मुताबिक अंडरवर्ल्ड डॉन पाकिस्तान के कराची शहर में छुपा हुआ है
भारत के सरकारों ने कई बार जनता से वादा किया है कि दाऊद इब्राहिम को जिंदा भारत लाया जाएगा लेकिन आज तक कोई भी सरकार इसमें सफल नहीं हो सका
1990 के दशक में दाऊद इब्राहिम पठान गैंग को समाप्त किया पठान गैंग को समाप्त करते हैं दाऊद की दबदबा पूरे मुंबई शहर में छाने लगी धीरे-धीरे क्राइम की सीरियल आज चढ़ता गया अंडरवर्ल्ड डॉन बन गया
हालांकि इसे उस समय कई बार गिरफ्तार किया गया लेकिन डर के मारे लोग इसके खिलाफ गवाही नहीं दिया करते थे इसे समझ में आ गया था कि अब कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता लेकिन 1993 बम ब्लास्ट के बाद दाऊद को समझ में आ गया था कि मुंबई में उसे रहना खतरे से खाली नहीं उस समय मुंबई पुलिस पूरी तरह से एक्टिवेट हो गई थी मुंबई पुलिस थान चुकी थी कि मुंबई से पूरे अंडरवर्ल्ड को सफाया किया जाएगा
दाऊद पुलिस के डर से यह सबसे पहले दुबई भागा उसके बाद पाकिस्तान के कराची में सेटल हो गया तब से आज तक भारत के सरकार और खुफिया एजेंसी कई मिशन चला चुके हैं इसे पकड़ने के लिए लेकिन आज तक सभी मिशन विफल रही है
जब दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान भागा तो पाकिस्तान सरकार को लगा की दाऊद इब्राहिम को भारत के खिलाफ इस्तेमाल किया जा सकता है यही कारण है कि वह आज पाकिस्तान के VIP मेहमान है three-tier की सुरक्षा प्रदान की गई है कई बार भारत की सरकार पाकिस्तान पर दबाव बना चुके हैं कि दाऊद को भारत को सौंप दिया जाए लेकिन पाकिस्तान सरकार मानने के लिए तैयारी नहीं की दाऊद पाकिस्तान में छुपा हुआ है
लेकिन एक मौका ऐसा आया था जब दाऊद इब्राहिम को भारत लाया जा सकता था, मुंबई बम ब्लास्ट के बाद भारत के बहुत बड़े वकील राम जेठमलानी से बात की थी दाऊद ने कहा कि वह भारत आना चाहता है अपने आप को सरेंडर करना चाहता है लेकिन उसकी शर्तें थी कि दाऊद का कहना था कि उसकी पुरानी पेंडिंग केस खारिज कर दिया जाए और उस पर सिर्फ मुंबई बम ब्लास्ट का ही केस चलाया जाए दाऊद ने कहा कि हमें सरेंडर करने के बाद तुरंत हमें बेल भी दे दिया जाए उस समय की कांग्रेस सरकार को सारी शर्तें मंजूर नहीं थी यही कारण था कि दाऊद भारत नहीं आ सका
देखा जाए तो दाऊद को भारत लाया जा सकता है लेकिन यह काम बहुत मुश्किल है लेकिन यह इतना भी मुश्किल नहीं है सरकार चाहे तो दाऊद को लाया जा सकता है दाऊद को भारत ना लाए जाने का भी बहुत बड़ा वजह है लंबे समय से दाऊद इब्राहिम का कनेक्शन भारत के कुछ नेताओं से रहें हैं अगर उसे भारत लाया गया तो बहुत से नेता के कच्चे चिट्ठे खुल जाएंगे
दूसरा सबसे बड़ा वजह है ISI और RAW की दुश्मनी आप तो जानते हैं कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और भारत की खुफिया एजेंसी RAW में 36 का आंकड़ा है पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आज दाऊद इब्राहिम की सुरक्षा में पूरी तरह से तैनात है पाकिस्तानी सरकार का भी सपोर्ट है दाऊद के पास
आज की बात करें तो दाऊद इब्राहिम दुनिया के टॉप 10 क्रिमिनल में से एक है साथ ही दुनिया के सबसे अमीर क्रिमिनल होने का भी खिताब उनके नाम है
दाऊद इब्राहिम की संपत्ति जानकर आप चौक जायेंगे माना जाता है कि दाऊद इब्राहिम के पास आज के दौर में 7 बिलियन की संपत्ति है साथ ही पाकिस्तान में 9 रेसिडेंस और घर भी है
दाऊद इब्राहिम को भारत लाना मुश्किल है लेकिन ना की मुमकिन नहीं और हमें
यह पोस्ट कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं,,
(जय हिन्द )🙏🚩
0 टिप्पणियाँ
Thanks 🤝