कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) के सीजन 12 में अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर बैठने का गौरव सीतामढ़ी के अनिल कुमार को हासिल हुआ। अनिल, सोमवार रात नौ बजे के शो में अच्छा खेल रहे थे। फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड जीतने के साथ उन्होंने अपनी बातों से अमिताभ बच्चन के साथ ऑडियंस का दिल भी जीत लिया। मगर 6,40,000 रुपये जीतने के बाद 12,50,000 रुपये के लिए ओलंपिक से संबंधित सवाल का वे जवाब नहीं दे पाए और अनिल को शो से क्विट कर जाना पड़ा। उन्होंने अपनी सारी लाइफलाइन पहले ही समाप्त कर ली थी। इसलिए उन्हें शो से बाहर निकलने के सिवा दूसरा कोई रास्ता नहीं रह गया था। इस प्रकार वे सिर्फ 6,40,000 रुपये घर ले जाने में कामयाब हुए। सोमवार के एपिसोड में, अनिल कुमार सबसे तेज़ फिंगर फर्स्ट प्रश्न जीतने के बाद सबसे पहले हॉट सीट पर पहुंचे थे। उन्होंने अमिताभ बच्चन को बताया कि कैसे उन्होंने कम उम्र में शादी की और इसी उम्र में उन्हें कई जिम्मेदारियां अपने कंधों पर लेनी पड़ीं। उन्हें आर्थिक मदद की सख्त दरकार थी क्योंकि, उनके उपर कर्ज स्वरूप कई देनदारी थी।
अनिल कुमार ने दैनिक जागरण से खास बातचीत में शो तक पहुंचने के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वह कन्हौली थाना के परसा खुर्द गांव के रहने वाले हैं। उनके पिता विनोद महतो गांव में ही रहते हैं। अनिल तीन भाई जिनमें एक सुनील कुमार व सुजीत कुमार व एक बहन पूजा कुमारी हैं। दोनों भाई अभी पटना में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं तो बहन की इसी मार्च माह में शादी हुई। उड़ीशा में चक्रधरपुर डिवीजन के अंतर्गत सोनाखान स्टेशन पर स्टेशन मास्टर हैं। अनिल ने कहा कि इस शो में खेलने के इच्छुकों का हौंसला मैं बढ़ाना चाहूंगा, उनका मार्गदर्शन करना चाहूंगा क्योंकि जो रकम मैं हासिल नहीं कर पाया वह मेरे जिले के दूसरे लोगों को मौका हासिल हो। उन्होंने सीतामढ़ी का नाम उस शो में रोशन किया और दूसरों के लिए भी प्रेरणास्रोत बने।
11 सवाल का जवाब देकर 6.40 लाख रुपये जीतने के बाद साढ़े बारह लाख रुपये के सवाल के लिए क्विट कर गए। ओलंपिक से संबंधित 12,50,000 का प्रश्न, अनिल को अमिताभ बच्चन के शो छोड़ने के लिए मजबूर किया। अभिनेता अनिल कुमार व श्रीदेवी स्टारर कौन-सी फिल्म थी जिसका नाम मिस्टर से शुरू होता है, किस त्योहार के दौरान फाग नृत्य किया जाता है तथा चार विकल्पों-राजा, जनरल,घोड़ा व ऊंट में से कौन-सा शतरंज का मोहरा नहीं है जैसे सवाल पूछे गए। अनिल ने कुल 11 सवालों के जवाब दिए जिनमें तीन लाइफलाइन भी उन्होंने इस्तेमाल कर लिया। इस प्रकार साढ़े बारह लाख रुपये के लिए 12वें सवाल में उत्तर को लेकर असमंजस की स्थिति में उन्हें शो से क्विट कर जाना पड़ा।
0 टिप्पणियाँ
Thanks 🤝