जहाँ एक ओर सिर्फ दिखावे के लिए भारतीयो शादियों में ज्यादा खाना बना लिया जाता है, चाहे वो खाना बाद में फेंकना ही किऊ न पड़े वहीं Egypt की शादियों में शादियां रेस्टोरेंट में होती है वहाँ पर लोग आते हैं अपनी टेबल बुक करते जितना खाना है और जो खाना ऑर्डर करते हैं लेकिन सबसे मज़े की बात यह है कि अपने खाने का बिल वो खुद ही भरते हैं क्योंकि वे चाहते हैं कि जिस परिवार में शादी है उसे ज्यादा बोझ ना पड़े,
वहीं एक तरफ इंडियन शादियों जहां दिखावे के लिए या फिर समाज क्या कहेगा इस डर से अपनी जिंदगी भर की पूंजी शादियों में लगा देते है जबकि वह दिखावे में खर्च किया गया पैसा विवाहित जोड़े की नई जिंदगी के लिए कोई काम नहीं आता,
आपका इसके बारे में क्या खयाल है और क्या हमें भी Egypt की शादियों से कुछ सीखना चाहिए comment में लिखना मत भूलिये गा, 🙏
0 टिप्पणियाँ
Thanks 🤝