सबसे पहला आधार कार्ड किसका बना था क्या आपको पता है।


 सबसे पहला आधार कार्ड किसका बना था क्या आपको पता है चलिए आज  हम आपको बताते है। देश मे लगभग 90 फीसदी लोगो के पास आधार कार्ड है और देश कि जनसंख्या 135 करोड़ से भी अधिक है अब करोड़ों मे किसका आधार कार्ड पहले बना है ये पता लगाना थोड़ा मुश्किल है भले ही अब आधार कार्ड आपकी जररूत बन गया है। लेकिन पहले की समय में वोटर आईडी कार्ड का प्रयोग हुआ करता था।


सबसे पहला आधार कार्ड बनाने वाला पुरुष नहीं बल्कि महिला थी जी है जिसका नाम रंजना सोनवाने है जो सबसे पहली आधार कार्ड पाने वाली महिला है इसका गांव दूरदराज इलाकों में है जो कि तेंभली पुणे से लगभग 50 किलोमीटर की दूरी पर है। तो कैसा लगा ये खबर हमरे कॉमेंट सेक्शन में जरूर बतलाएगा । 
धन्यवाद 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ