टीवी लैपटॉप या किसी भी इलेक्ट्रोनिक उपकरण को अगर आपको ओन या ओपन करना है तो वो सिर्फ एक बटन से हो जाता है और उस बटन पर आपने जनरली ये सिंबल देखा होगा पर मेरा सवाल ये है कि आखिर ये सिम्बल ओलिव के लिए बनाया गया तो बनाया कैसे गया। तो चलिए आपको बताते चलिए सिम्बल बना है कंप्यूटर की बाइनरी लैंग्वेज में इस्तेमाल होने वाले दो डिजिट जीरो और वन से आपकी जानकारी के लिए मैं आपको बता दूं कि कंप्यूटर लैंग्वेज में जीरो का मतलब ओ होता है और एक का मतलब ऑन होता है और उन्हीं दोनों डिजिट को मिक्स करके ये सिंबल बनाया गया है।
0 टिप्पणियाँ
Thanks 🤝