सुदामा देवी को रो रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर नवलेश कुमार आजाद दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए । शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भिजवाया । घटना की जांच पड़ताल में जुट गए।
मृतक राजू साह की मां सुदामा देवी ने रोते-बिलखते बताया कि बीती रात राजू घर से मांस-भात लेकर रात्री 10 बजे मिल पर आया और बोला कि मिल पर ही खाना खा लेंगे । मृतक के पिता और कुछ ग्रमीणों का कहना था कि राजू के पास हमेशा मोटी रकम रहती थी । हो सकता है पैसे के लिए ही उसकी हत्या की गई । हत्या करके मिल के बाहर से चदरा का किवाड़ लगा दिया था ।
इस घटना को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि सुरसंड में यह पहली घटना है । इधर, इस घटना से पूर्व मुखिया सह वार्ड पार्षद कैलाश प्रसाद, वार्ड पार्षद प्रतिनधि नीलू राउत, ग्रामीण नंदलाल साह आदि ने गुनाहगारों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है । घटना स्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई है ।
News source Dainik Jagran
0 टिप्पणियाँ
Thanks 🤝