Road, accident में सबसे ज्यादा मौत बिहार में होती है

सड़क दुर्घटना होने के बाद समय पर अस्पताल नहीं पहुंचने से बिहार में सबसे अधिक मौतें हो रही हैं। देश के अन्य राज्यों की तुलना में बिहार में सड़क दुर्घटना होने पर 72 फीसदी मामलों में मौतें हो जा रही हैं

परिवहन विभाग के आंकड़ों के अनुसार एक वर्ष में बिहार में 10 हजार सड़क दुर्घटनाएं हुईं और इनमें 7205 लोगों की मौत हो गई। मृत्यु दर 72 फीसदी रही। यूपी में 42 हजार 572 सड़क दुर्घटनाओं में 22 हजार 655 की मौत हुई जो 53.2 फीसदी रही। कर्नाटक में 40 हजार 658 सड़क दुर्घटना में 10 हजार 958 की मौत हुई जो 27 फीसदी है।

12 जिलों में बढ़ी हैं सड़क दुर्घटनाएं
साल 2019 की तुलना में 2020 में बिहार के 12 जिले में सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि हुई है। ये जिले हैं जहानाबाद, पश्चिमी चंपारण, नालंदा, सीतामढ़ी, बक्सर, सहरसा, गोपालगंज, वैशाली, बांका, भागलपुर, रोहतास व पूर्वी चंपारण। मौत के आंकड़ों में जहानाबाद में 18.8 फीसदी, प. चंपारण में 11.8 फीसदी, सीतामढ़ी में 9 फीसदी की वृद्धि हुई है। बाकी 9 जिले में 4 फीसदी तक की वृद्धि हुई है।

NH राष्ट्रीय राजमार्गों पर ज्यादा हो रहे जानलेवा हादसे
2020 में सड़क हादसों में गई 6699 लोगों की जान
3285 मौत सिर्फ एनएच पर हुए हादसों में गई है
1409 लोगों ने एसएच पर हादसों में गंवाई जान

इसीलिए आप सब से आग्रह है कि कृपया हेलमेट पहने और सरकार द्वारा बनाई गई नियम को सख्ती से पालन करें

यह हमारी लेख कैसी लगी कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर बताए

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ