सीतामढ़ी, 50 का दूल्हा 12 की दुल्हन, लोगो ने दूल्हा को जमके पीटा

सीतामढ़ी जिले में एक बेमेल शादी का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां 12 साल की दुल्हन और 50 साल का दूल्हा के बीच शादी की तैयारी चल रही थी.

इसमें राजस्थान के अजमेर से सीतामढ़ी जिले के नानपुर प्रखंड के बहेड़ा गांव में शादी रचाने दूल्हा पहुंचा था. नाबालिग मासूम बच्ची से शादी करवाने का सारा इंतजाम पहले से हो चुका था. लेकिन शादी से पहले ही 50 साल के दूल्हे की शामत आ गई. नई नवेली नाबालिग दुल्हन का दीदार करने से पहले ही ग्रामीणों ने दूल्हे राजा की जमकर खातिरदारी कर डाली.

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक नाबालिग लड़की की शादी गांव की ही रजिया खातून नाम की महिला दलाल व कृष्णनंदन नाम के पुरुष दलाल ने राजस्थान के अजमेर इलाके के रहने वाले गोपाल राम नामक व्यक्ति से तय करा दी. तय तारीख पर वह शादी के लिए राजस्थान से सज-धजकर आ भी पहुंचा. इसी बीच ग्रामीणों को इस बात की भनक लग गई.

आक्रोशितों ने विवाह स्थल कृष्णा कॉम्प्लेक्स पर धावा बोल दिया. उम्रराज दूल्हे को देख लोग आग-बबूला हो गए. दूल्हा और उसके साथ अन्य व्यक्ति को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. ऐसे में सात फेरे से पहले दूल्हा व उसके साथी पुलिस के हत्थे चढ़ गए. बताया जा रहा है कि उक्त दोनों दलालों ने लड़का पक्ष से एक लाख रुपये के लोभ में यह सौदा किया था.

घटना के बाद दोनों फरार हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. थानाध्यक्ष राम एकबाल प्रसाद का कहना है कि जांच चल रही है. यहां उल्लेखनीय है कि सरकार बाल विवाह को रोकने के लिए पूरा जोर लगा रही है. नुक्कड़ नाटक, पोस्टर व विभिन्न माध्यमों से लोगों को जागरूक कर रही है. बावजूद बाल विवाह जैसी कुप्रथा थमने का नाम नहीं ले रही. ऐसे में इस बेमेल शादी की तैयारी हैरान करने है. जिसने भी सुना वह हैरान रह गया.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ