बिहार में इन 5 तरह के जमीन को भूलकर भी ना खरीदे,


 बिहार के पटना, गया, दरभंगा, नालंदा, समस्तीपुर, भागलपुर जैसे शहरों में जमीन खरीद रहें हैं तो आप सावधानी पूर्वक खरीदें। क्यों की बहुत से जमीन ब्रोकर लोगों को बहला फुसलाकर जमीन का सौदा करते हैं और जमीन खरीदने वाला धोखाधड़ी का शिकार हो जाता हैं।
बिहार में 5 तरह की जमीन भूलकर भी ना खरीदें।

1 .कानून के मुताबिक बिहार में गैरमजरुआ जमीन खरीदना गैर कानूनी माना जाता हैं। इस जमीन को खरीदना और बेचना दोनों गैर कानूनी हैं। आप इसतरह के जमीन भूलकर भी ना खरीदें।

2 .अगर कोई जमीन नगर निगम के अधिकार छेत्र में आता हैं या कहें की वो जमीन नगर निगम का हैं तो उसे भूलकर भी ना खरीदें।

3 .बिहार में केसरे हिंद की जमीन भारत सरकार की जमीन होती हैं। इस जमीन को खरीदना गैर क़ानूनी हैं। आप इसे खरीदते हैं तो आप पर कानूनी कारवाई हो सकती हैं।

4 .पटना, गया, दरभंगा, नालंदा, समस्तीपुर, भागलपुर में जमीन ले रहे हैं वो आप वैसी जमीन भूलकर भी ना खरीदें जिसपर केस चल रही हो।

5 .अगर किसी जमीन पर लोन निकाला गया हैं तो आप इसतरह के जमीन खरीदने से बचें। इसकी सही पुष्टि करने के बाद ही जमीन खरीदें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ