बिहार में भर्ष्टाचार के खिलाफ लगातार कारवाई जारी है. अब सीतामढ़ी जिले में तैनात बीडीओ के यहां आर्थिक अपराध इकाई यानी इओयू की टीम ने छापा मारकर करोड़ों की काली कमाई का राज खोला है. इस अधिकारी के पास आय से 96% अधिक संपत्ति मिली है. सीतामढ़ी जिले के बाजपट्टी के प्रखंड के बीडीओ संजीव कुमार है के पटना सहित तीन ठिकानों पर डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी जारी है.
आर्थिक अपराध इकाई की टीम डीएसपी के नेतृत्व में संजीत कुमार के पटना के धनरूआ में मनोरी ग्राम स्थित पैतृक आवास के अलावा पटना में ही गोपालपुर थाना क्षेत्र के अब्दुल्लाह चक में बने भव्य और आलीशान निजी मकान समेत सीतामढ़ी में बाजपट्टी स्थित प्रखंड कार्यालय पर एक साथ छापेमारी कर रही है. प्रखंड विकास पदाधिकारी के धनरूआ स्थित आवास पर डीएसपी रजनीश कुमार छापेमारी का नेतृत्व कर रहे हैं जबकि गोपालपुर में डीएसपी रंजन कुमार छापेमारी दस्ता के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी की संपत्ति खंगालने में लगे हैं. सीतामढ़ी स्थित ठिकाने पर छापेमारी का नेतृत्व डीएसपी जाकिर अहमद कर रहे हैं.
भ्रष्टाचार के खिलाफ बिहार की विभिन्न एजेंसियों की कार्रवाई लगातार जारी है. एक बार फिर से आर्थिक अपराध इकाई यानी इओयू की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सीतामढ़ी जिले के बाजपट्टी के प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार के ठिकानों पर छापेमारी की है. आर्थिक अपराध इकाई के एडीजी नैयर हसनैन खान ने बताया कि संजीत कुमार के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम 2018 की धारा 13{ 2} और 13{ 1 }के तहत केस आर्थिक अपराध इकाई के थाने में ही दर्ज कराया गया है
0 टिप्पणियाँ
Thanks 🤝