सीतामढ़ी में शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त माहौल में इंटर परीक्षा के प्रथम पाली संपन्न हो चुकी है। दूसरी वाली की परीक्षा चल रही है। इस दौरान मंगलवार को जिलाधिकारी सुनील कुमार यादव एवं एसपी ने शहर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान रहमानिया मदरसा में दो वीक्षकों के पास मोबाइल फोन मिलने पर डीएम ने इसे गंभीरता से लिया है। फटकार लगाने के बाद दोनों को तत्काल कार्य से हटा दिया गया है। इसके साथ ही उन पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति अधिनियम के प्रावधानों के तहत कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।इसके साथ ही जिले के विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप पर फर्जी प्रश्नपत्र डालकर वायरल करने वाले ग्रुप एडमिन के विरुद्ध एफ.आई.आर. दर्ज करने का निर्देश दिया गया है। प्रश्नपत्र वायरल करने वाले सभी व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन को चिन्हित कर उनके विरुद्ध आईटी एक्ट एवं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति अधिनियम की धाराओं के तहत एफ.आई.आर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ
Thanks 🤝