बिहार के मधुबनी के लाल मनीष झा ने एक बार फिर से ट्रैकिंग का विश्व कीर्तिमान स्थापित किया है। मनीष झा जिले के राजनगर के परिहारपुर गांव निवासी हैं। बीते आठ मार्च को उतराखंड के उत्तरकाशी में समुद्रतल 12 हजार सात सौ फीट उंचाई पर स्थित ब्रहमताल पहाड़ की चोटी पर न्युनतम अवधि में ट्रैकिंग के माध्यम से फतह हासिल कर यह रिकार्ड बनाया है।
0 टिप्पणियाँ
Thanks 🤝