सीतामढ़ी:- बिहार के सीतामढ़ी में इश्क में धोखा खाई एक महिला को इतना गुस्सा आ गया की उसने अपने आशिक की पत्नी की हत्या करवाने के लिए कांटेक्ट किलर को उसकी सुपारी दे दी।
इधर अपराधी घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना ही रहे थे कि पुलिस ने छापेमारी कर तीन बदमाशों को गिरफ़्तार कर लिया। पुलिस ने उक्त महिला को भी गिरफ्तार कर लिया है। मामला जिले के बथनाहा थाना क्षेत्र का है। उक्त आशय की जानकारी प्रेस वार्ता के दौरान देते हुए पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि बुधवार की शाम को गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराधी बथनाहा थाना क्षेत्र के कोयली गांव के सड़क मोड़ के पास पुरानी बाजार के चबूतरा पर बैठ कर लूटपाट और हत्या की योजना बना रहे है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बथनाहा थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे। जहां पुलिस को देखते ही सभी अपराधी वहां से भाग खड़े हुए। पुलिस ने खदेड़ कर तीन अपराधियों को धर दबोच लिया। जबकि दो अपराधी भागने में सफल रहे। पकड़े गए अपराधियों की पहचान बथनाहा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी अवधेश कुमार, किशनपुर गांव निवासी राहुल कुमार उर्फ चंदन मेहरा, कमरगामा किशनपुर गांव निवासी विष्णु पासवान का नाम शामिल है।
पूछताछ के क्रम में इनलोगो ने बताया कि सुरसंड थाना क्षेत्र के जवाही गांव निवासी प्रवीण कुमार का लगभग 15 वर्षो से बथनाहा के भलहा गांव निवासी तारा देवी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पिछले साल प्रवीण की शादी प्रियका कुमारी से हो गई। उसके बाद प्रवीण तारा देवी से बातचीत करना बंद कर दिया।
इसी बात को लेकर तारा देवी ने प्रियंका को अपने रास्ते से हटाने का सोंच लिया। तब उसने इनलोगो से संपर्क कर प्रियंका की हत्या की सुपारी दे दी। उसने जमीन बेचकर बतौर अग्रिम राशि के रूप में 16 हजार रुपये दे दिए। साथ ही हत्या को लूट पाट के दौरान हत्या की शक्ल देने का प्लानिंग कर लिया। परंतु पुलिस को भनक लग जाने से इन लोगो के मंसूबे पर पानी फिर गया।पुलिस ने इन लोगो के शिनाख्त पर तारा देवी को भी गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, एक चाकू, चार मोबाइल व 2 हजार का एक नोट बरामद किया गया। पकड़े गए चारो आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
0 टिप्पणियाँ
Thanks 🤝