आज के समय में नॉर्मल डिलीवरी क्यों नहीं हो पाती है?

अभी हाल ही की बात करती हूँ हमारे परिवार में एक delivery होनी है जिन्हें डॉक्टर ने नौ माह और तीन दिन बाद की due डेट दी है, जबकि इसी कड़ी में नौ साल पहले मुझे डॉक्टर ने नौ माह और एक सप्ताह की date दी थी।

जबकि उस समय मेरी मम्मी और बाक़ी महिलाओं का कहना था उनके समय में डॉक्टर दस माह से कुछ कम दिन की date देती थी, इसलिए ही बच्चे सरल normal हो जाते थे।

अब नौ महीने बाद एक एक दिन गिनते रहेंगे हम! फिर डॉक्टर कहेगी टाइम up हो रहा है ऑपरेट करना पड़ेगा बच्चा नाल में गर्दन फँसा चुका या उसका वजन बढ़ गया या ऐसे ऐसे कारण बतायेगी कि गर्भवती महिला और परिवार सभी परेशान होकर सोचते हैं अधिकतम दो बच्चे करने हैं काहे को जान आफ़त में डालना कर दो ऑपरेट और बस उनका काम हो गया।

ऐसा नहीं कि सभी के नॉर्मल हो सकते हैं लेकिन ऐसा भी नहीं की सभी का ऑपरेशन हो, आज के समय में किसी से पूछो…दस में से शायद एक नॉर्मल होता होगा तो क्या सभी के अंदर कोई कमी थी?? नहीं समय की कमी को डॉक्टर नये अन्दाज़ में परोसने लगी है।

और यदि ये दस महीने वाला फ़ंडा अब समय के साथ बदल भी गया तो डॉक्टर शुरू से ही ऐसी कोई exercise या उपाय क्यों नहीं बता पाती की नॉर्मल के chance बन जाएँ उन्हें सालों का अनुभव है उसके आधार पर कारण- निवारण उनके पास होना चाहिए ना।

लेकिन फिर पैसे कैसे बनेंगे और दूसरी बात ऑपरेट करके बच्चा होगा तो माँ का दूध कम बनेगा जिसका नया मार्केट अलग है milk पाउडर का! वो कैसे चलेगा, बच्चे को सौ कमियाँ ना हुई तो इनका आगे का रास्ता कैसे खुलेगा..? सब मिलीभगत है बस 🙄

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ