तेलंगाना राज्य के पालमपेट में रामप्पा टेंपल स्थित है। इस
मंदिर का निर्माण सन 1213 में महाराजा गणपति देव ने
कराया था। यह धाम शिल्पकार रामप्पा के नाम से जाना
जाता है। UNESCO ने वर्ष 2021 में इसे वैश्विक धरोहर
की सूची में शामिल किया था। यह मंदिर तेलंगाना की
प्राचीन संस्कृति का अद्भुत प्रमाण है। विशेषज्ञों ने जांच में
पाया कि मंदिर के पत्थरों का वजन काफी हल्का है, जो
पानी पर तैरते हैं।
0 टिप्पणियाँ
Thanks 🤝