tamilnadu में हिंदी बोलने पर मजदूरों के साथ बर्बरता, ट्रेन के अंदर खींचे बाल, मारे गए मुक्के, Video वायरल

तमिलनाडु में एक बार फिर हिंदी भाषा विवाद (Hindi Language Dispute) को लेकर प्रवासी मजदूरों के साथ अमानवीयता सामने आई। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद मामले में तमिलनाडु रेलवे पुलिस ने एक्शन लिया है। शख्स की तलाश की जा रही है।

वीडियो चेन्नई में एक ट्रेन के कोच के भीतर का है। जिसमें देखा गया कि हिंदी (Hindi) बोलने वाले प्रवासी मजदूरों के साथ बिना किसी कारण ही मारपीट की गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तमिलनाडु (Tamil Nadu) में ट्रेन के भीतर मजदूरों के साथ मारपीट उस वक्त की जब वे आपस में हिंदी में बात कर रहे थे। ट्रेन में मौजूद कुछ लोगों ने उन्हें बाल पकड़कर घसीटा और उन्हें मुक्का मारा। वीडियो में एक अन्य शख्स 'हिंदी हिंदी' कहते सुना गया।

वीडियो में दिख रहे शख्स की उम्र करीब 35 से 40 साल है। ये वीडियो एनसीआईबी ने अपने ट्वीटर अकाउंट से खुद शेयर किया और शख्स के बारे में जानकारी मांगी है। ये वीडियो देखा जा सकता है कि किस पर एक शख्स हिंदी बोलने वाले ढूंढ़- ढूंढ़कर उसके साथ मारपीट कर रहा है।

एनसीआईबी ने अपने पोस्ट के साथ वीडियो शेयर करते हुए लिखा," यह वीडियो दक्षिण भारत के किसी हिस्से का है। इसमें एक व्यक्ति हिंदी बोलने के कारण उत्तर भारतीयों के साथ ट्रेन में मारपीट कर रहा है। अगर, इस वीडियो या वीडियो में दिख रहें आरोपी के संबंध में आपके पास कोई जानकारी है तो हमारे व्हाट्सएप 09792580000 पर हमें उपलब्ध कराएं"।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ