रोहतास के श्यामानंद ने मैट्रिक्स फाइट नाइट 12 जीता:

मिस्त्र के फाइटर को 30 सेकंड में किया नॉक आउट, दुबई में भी हुए थे विजय


रोहतास के श्यामानंद ने लहराया जीत का पर्चम।
रोहतास के श्यामानंद ने लहराया जीत का पर्चम।

सासाराम के रहने वाले MMA फाइटर श्यामानंद ने नोएडा में आयोजित मैट्रिक्स फाइट नाइट 12 प्रतियोगिता जीत ली है। शनिवार की रात नोएडा में आयोजित प्रतियोगिता में श्यामानंद, मिस्त्र के फाइटर मिडो मोहा को दो मिनट से भी कम समय में नॉक आउट कर विजेता बने।

रोहतास के श्यामानंद ने मैट्रिक्स फाइट नाइट 12 जीता:मिस्त्र के फाइटर को 30 सेकंड में किया नॉक आउट, दुबई में भी हुए थे विजय

सासाराम (रोहतास)8 दिन पहले

रोहतास के श्यामानंद ने लहराया जीत का पर्चम।

रोहतास के श्यामानंद ने लहराया जीत का पर्चम।

सासाराम के रहने वाले MMA फाइटर श्यामानंद ने नोएडा में आयोजित मैट्रिक्स फाइट नाइट 12 प्रतियोगिता जीत ली है। शनिवार की रात नोएडा में आयोजित प्रतियोगिता में श्यामानंद, मिस्त्र के फाइटर मिडो मोहा को दो मिनट से भी कम समय में नॉक आउट कर विजेता बने।

श्यामानंद की जीत के बाद जिले के खेल प्रेमियों में उत्साह है। जीत के बाद उनका वीडियो वायरल हो रहा है। फाइट का प्रसारण डिज्नी हॉट स्टार पर किया गया। जिले में बड़ी संख्या में लोगों ने लाइव देखा। फाइट में अभिनेता टाइगर श्रॉफ, क्रिकेटर शिखर धवन जैसे सेलिब्रिटी भी दर्शक के रूप में मौजूद थे। बीते साल श्यामानंद ने दुबई में आयोजित मैट्रिक्स फाइट नाइट प्रतियोगिता जीती थी।

श्यामानंद ने नोएडा में जीती मैट्रिक्स फाइट नाइट 12 प्रतियोगिता। - Dainik Bhaskar
श्यामानंद ने नोएडा में जीती मैट्रिक्स फाइट नाइट 12 प्रतियोगिता।

कैसे बने MMA फाइटर

दैनिक भास्कर से बातचीत में श्यामानंद ने बताया कि बचपन से ही खेल के प्रति सजग रहे हैं। उन्होंने सबसे पहले सासाराम से ही बॉक्सिंग खेलना स्टार्ट किया। उन्होंने स्टेट लेवल तक खेला फिर मिक्स मार्शल आर्ट में खेलना शुरू किया, जिसमें उन्होंने लगातार पांच नेशनल खेला और सब में गोल्ड मेडल जीता।

श्यामानंद ने बेंगलुरु के इंडिया कंपैक्ट स्पोर्ट्स एकेडमी को ज्वाइन किया और वहां के कोच जितेश भंजन से ट्रेनिंग लेकर मिक्स मार्शल आर्ट के इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की। इसमें अभी तक दो इंटरनेशनल और और नेशनल लेवल की चैम्पियनशिप में हिस्सा लेकर गोल्ड मेडल जीता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ